मुंबई । नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 120 करोड़ रुपये मूल्य का 60 किलोग्राम मेफेड्रोन जब्त किया और इसके सरगना समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया जिसमें एयर इंडिया का एक पूर्व पायलट भी शामिल है।
उन्होंने बताया कि गुजरात के जामनगर में नौसेना खुफिया इकाई ने कुछ लोगों की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना के आधार पर मुंबई जोनल निदेशक अमित घावटे के नेतृत्व में एनसीबी की टीम ने एजेंसी के समन्वय से निर्दिष्ट लक्ष्यों की निगरानी की , जिसके बाद उन्हें एक बड़े खेप का पता चला जो गुजरात से भेजा जाने वाला था।
शुरुआती दौर में तीन अक्टूबर को एनसीबी ने 10.350 किलोग्राम मादक पदार्थों को जब्त किया और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें से एक वी भास्कर को गुजरात से और तीन अन्य एसजी महिदा (पायलट), एस एम चौधरी और पीडी मुथु को मुंबई से गिरफ्तार किया गया।
वहीं कल गुरुवार को एनसीबी ने छह अक्टूबर को मुंबई के एक गोदाम से 50 किलोग्राम मादक पदार्थों को जब्त किया और सरगना एम आई अली तथा एक अन्य को गिरफ्तार किया।