9 के शव बरामद,25 लापता

देहरादून।नेहरू पर्वतारोहण संस्थान, NIM उत्तरकाशी के भुक्की के पास चल रहे बेसिक और एडवांस कोर्स के बच्चे आज सुबह पर्वतःरोहण की ट्रेंनिंग के लिए द्रोपदी के डण्डा पहुँचे जिसकी ऊंचाई करीब ऊँचाई 5006 मीटर है।

जहां अचानक एवलांच आने से प्रशिक्षणार्थी फंस गए है। आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया किट्रेनिंग में प्रशिक्षक व प्रशिक्षणार्थी सहित कुल 175 लोग थे। जिसमे 29 लोग एवलांच की चपेट में आये हैं। 8 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है 21 लोगों का रेस्क्यू कार्य गतिमान है। रेस्क्यू के लिए हैली कि मदद ली जा रही है।

Leave a Reply