नयी दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि रुपये में गिरावट को पूर्व प्रधानमंत्री और उनकी सरकार की कमजोरी की बताने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद से रुपए में गिरावट का सिलसिला थम नहीं रहा है और अब उनसे आग्रह है कि वे रुपए को शतक लगाने से रोकें।
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि रुपये की कमजोर स्थिति रुकने का नाम नहीं ले रही है। रुपये की यह हालत आज उन्हीं प्रधानमंत्री मोदी के शासन में हो रही है जो प्रधानमंत्री बनने से पहले कहते थे कि रुपए के साथ देश के प्रधानमंत्री की साख गिरती है और सरकार बनने पर वह रुपए की दर 40 रुपए प्रति डॉलर तक लेकर आयेंगे।
उन्होंने कहा कि तब श्री मोदी कहते थे कि रुपए का कमजोर होना प्रधानमंत्री और देश के कमजोर होने की निशानी है। अब श्री मोदी रुपए की घटती कीमत को रोकने में पूरी तरह विफल रहे हैं इसलिए उनसे आग्रह है कि वे रुपए को शतक लगाने से रोक लें।