गुरदासपुर । बीएसएफ ने नशा तस्करों के नापाक इरादों को एक बार फिर से विफल करते हुए पंजाब की अंतर्राष्ट्रीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी ड्रोन को वापस लौटने को मजबूर किया।
बीएसएफ के उप महानिरीक्षक प्रभाकर जोशी ने बताया कि रविवार रात नौ बज कर 40 मिनट पर 58 बटालियन की चौतरा बीओपी पर पाकिस्तान की तरफ से एक ड्रोन भारतीय सीमा में घुसा।
लगभग 400 मीटर ऊंचाई पर उड़ रहे इस ड्रोन पर जवानों ने 56 राउंड फायर किए और आठ रोशनी बम चला कर भागने पर मजबूर कर दिया।
उन्होंने बताया कि ड्रोन लगभग दस बजे पीओपी चकरी के इलाके से वापस जाता देखा गया। श्री जोशी ने बताया कि बीएसएफ और पंजाब पुलिस के जवान रात से ही पूरे इलाके की सघन तलाशी ले रहे हैं। अभी तक कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है।