ऐसे चेहरे के नेतृत्व में चुनाव लड़ना चाहिए जो जीत दिला सके : गहलोत

जैसलमेर । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खुद को पद की कोई लालसा नहीं होना बताते हुए कहा है कि राज्य में ऐसे चेहरे के नेतृत्व में अगला विधानसभा चुनाव लड़ना चाहिए जो चुनाव में जीत दिला सके। श्री गहलोत ने आज जैसलमेर जिले में तनोट माता के मंदिर में दर्शन के बाद मीडिया से नये मुख्यमंत्री के सवाल पर आज यह बात कही।

उन्होंने कहा कि ऐसे चेहरे के नेतृत्व में अगला विधानसभा चुनाव लड़ना चाहिए जो चुनावो में जीत दिला सकें। क्योकि राजस्थान में अगर वापसी करते है तो अन्य राज्यों में भी कांग्रेस सत्ता पर काबिज होगी। उन्होंने कहा ‘‘मैं चाहे कहीं भी रहूं अंतिम सांस तक राजस्थान की जनता की सेवा करता रहूंगा।’’ उन्होंने कहा ‘‘लोग अफवाह फैला रहे है।

आज बता रहा हूँ कि मैंने श्रीमती सोनिया गांधी और श्री अजय माकन को नौ अगस्त को ही इस्तीफे की पेशकश कर दी थी। पद को लेकर मेरी कभी कोई लालसा नहीं रही। मुझे चालीस साल में कांग्रेस ने बहुत कुछ दिया है।’’ कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि सोनिया गांधी एक दम न्यूट्रल है और इस चुनाव में चुनाव लड़ सकता है वह लड़े।

Leave a Reply