ढाका । बंगलादेश में उत्तरी बंगाल के पंचगढ़ में रविवार को करातोआ नदी में एक नौका के डूब जाने से कम से कम 24 लोगों की मौत हो गयी। बोडा उपजिला के कार्यकारी अधिकारी (यूएनओ) मोहम्मद सुलेमान अली ने बताया कि हादसा औलिया घाट क्षेत्र में आज दोपहर करीब 1:30 बजे हुई।
शारदीय दुर्गोत्सव महालय के अवसर पर मदिया बाजार क्षेत्र के औलिया घाट से लगभग 70-80 लोग नौका पर सवार होकर बादेश्वरी मंदिर की ओर जा रहे थे। घाट से कुछ दूर चलने के बाद नाव हिलने लगी।
नाविक ने नाव को वापस घाट पर लाने की कोशिश की लेकिन वह असफल रहे और नाव डूब गयी। हादसे में 24 लोगों की मौत हो गयी। मृतकों में आठ बच्चे, चार पुरुष और 12 महिलाएं हैं। उन्होंने बताया कि नाव में सवार कई यात्री तैरकर किनारे पहुंच गये। पुलिस के साथ स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में जुटे हैं।