नयी दिल्ली। हास्य कलाकार और अभिनेता राजू श्रीवास्तव का दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया। राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
वह तभी से जीवन रक्षक प्रणाली (वेंटिलेटर) पर थे। राजू श्रीवास्तव की 10 अगस्त को ही एंजियोप्लास्टी हुई थी। वह तभी से बेहोश थे। उनके भाई दीपू श्रीवास्तव ने पिछले सप्ताह बताया था कि उनके भाई धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं, लेकिन वह अभी भी बेहोश हैं। उल्लेखनीय है कि राजू श्रीवास्तव को जिम के दौरान दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
हम आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राजू श्रीवास्तव की पत्नी को कॉल करके कॉमेडियन की तबीयत के बारे में पूछा था।