देहरादून।केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि भारत चुनौतियों से निपटने में अधिक सक्षम और मजबूत बनने की राह पर दृढ़ता से आगे बढ़ रहा है और 2047 तक वैश्विक महाशक्ति बन जाएगा।
ईरानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे ‘सेवा दिवस’ के अवसर पर आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में मौजूद लोगों को संबोधित कर रही थीं।
उन्होंने कहा कि देश प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में चुनौतियों से निपटने में अधिक सक्षम और मजबूत बनने की राह पर दृढ़ता से आगे बढ़ रहा है।
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ईरानी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने भारत के शीर्ष पर जाने की नींव रखी है और अब भारत को और अधिक मजबूत व सक्षम बनने तथा अंततः अगले 25 वर्षों में वैश्विक महाशक्ति बनने के मार्ग पर आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता है।
ईरानी ने जिस शिविर में लोगों को संबोधित किया, उसका उद्घाटन पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने किया। पुरोहित ने कहा कि इतना बड़ा स्वास्थ्य शिविर लगाकर गरीब और जरूरतमंद लोगों की सेवा करना, प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर दी जाने वाली सबसे बड़ी भेंट है और लोगों से विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।