यूकेएसएसएससी की 23 भर्ती परीक्षाएं यूकेपीएससी के हवाले
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परिधि में संशोधन कर समूह ग के पद भी शामिल
देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी)की परिधि में शामिल रही 23 भर्ती परीक्षा की जिम्मेदारी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) को सौंप दी गई है।
सचिव कार्मिक एवं सतर्कता शैलेश बगोली ने बृहस्पतिवार को इस बाबत शासनादेश जारी कर दिया। शासनादेश में बताया गया है कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परिधि में संशोधन करते हुए समूह ‘ग‘ की 23 परीक्षाओं की जिम्मेदारी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को दे दी गई है।
यूकेएसएसएससी की भर्ती परीक्षाओं में घोटालों के बाद लेकर युवाओं में बहुत आक्रोश है। उसकी साख पर भी बट्टा लग चुका है। इसलिए बीते शुक्रवार को प्रदेश कैबिनेट ने फैसला लिया था कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के दायरे में बदलाव करते हुए 23 परीक्षाओं का जिम्मा भी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को दिया जाए।
राज्यपाल की मुहर के बाद लोक सेवा आयोग की नियमावली में संशोधन कर दिया गया। सचिव शैलेश बगौली की ओर से जारी आदेश में लोक सेवा आयोग की नियमावली में संशोधन करते हुए 23 विभागों की परीक्षा की जिम्मेदार सौंप दी गई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद अब लोक सेवा आयोग इन 23 संवर्गों से जुड़ी करीब सात हजार पदों पर चरणबद्ध तरीके से भर्ती अभियान चलाएगा।
कैबिनेट की मुहर के बाद कुछ दिन पूर्व ही लोक सेवा आयोग की तरफ से भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी करने की बात की गई थी।
इन संवर्गों की परीक्षाएं सौंपी गई राज्य लोक सेवा आयोग को
राजस्व उपनिरीक्षक-लेखपाल, बंदी रक्षक, पर्यावरण पर्यवेक्षक-प्रयोगशाला सहायक, मानचित्रकार-सर्वेयर, वन आरक्षी, अवर अभियंता, अन्वेषक कम संगणक, पुलिस आरक्षी-पीएससी-आईआरबी,अग्निशा