देहरादून। शासन ने उत्तराखंड सूचना आयोग के लिए आयुक्त के एक पद की विज्ञप्ति निकाली है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से यह विज्ञप्ति निकाली गयी है।
विज्ञप्ति जारी होने के बाद इस पद के लिए जुगाड़ बाजी शुरू हो गयी है। शासन-प्रशासन के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में काम कर चुके लोग इस पद के लिए लामबंदी करने में जुट गये हैं।
इस पद के लिए विधि, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, समाजसेवा, प्रबंध, पत्रकारिता, जनसंपर्क माध्यम या प्रशासन व शासन में व्यापक ज्ञान व अनुभव रखने वाले ख्यातिलब्ध व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं।
आदेश में कहा गया है कि इस पद के लिए अधिनियम के अनुसार कोई संसद सदस्य, विधानसभा सदस्य, या लाभ का पद धारण करने वाला को कोई व्यक्ति या किसी राजनीतिक दल से संबद्ध रहने वाला व्यक्ति आवेदन नहीं कर पाएगा।
चयनित व्यक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष या 65वर्ष की आयु जो भी पहले हो तक पदधारित करेगा। इस पद के लिए आवेदन 7 अक्टूबर तक किये जा सकेंगे।
किसी भी कार्य दिवस में सुबह नौ से शाम छह बजे तक आवेदन अनुभाग अधिकारी सामान्य प्रशासन विभाग, उत्तराखंड शासन, कार्यालय कक्ष संख्या 116, एपीजे अब्दुल कलाम भवन प्रथम तल सचिवालय में जमा किये जा सकते हैं। आयोग की वेबसाइट से आवेदन का प्रारूप लिया जा सकता है।