पटाखों की ऑनलाइन बिक्री व डिलीवरी पर प्रतिबंध

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली में इस बार पटाखों की ऑनलाइन बिक्री व डिलीवरी पर भी प्रतिबंध लगाया गया है और यह प्रतिबंध एक जनवरी 2023 तक लागू रहेगा।

साथ ही प्रतिबंध को कड़ाई से लागू कराने के लिए दिल्ली पुलिस, डीपीसीसी और राजस्व विभाग के साथ मिलकर संयुक्त कार्ययोजना बनायी जाएगी।

प्रतिबंध के बारे में अधिक जानकारी देते हुए राय ने बताया कि दिल्ली में सर्दियों के मौसम में बढ़ने वाली प्रदूषण की समस्याओं में पटाखों का जलाना भी एक बहुत ही महत्वपूर्ण कारक साबित होता है।

ऐसे में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए पिछले साल की तरह इस बार भी हर प्रकार के पटाखों के उत्पादन , भंडारण, बिक्री एवं उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा रहा है, जिससे लोगों की जिंदगी बचाई जा सके।

साथ ही पिछले साल यह देखा गया था की लोगों द्वारा काफी भरी मात्रा में ऑनलाइन पटाखे खरीदे गए थे , इसी कारण किसी भी तरह के पटाखों की ऑनलाइन डिलीवरी या बिक्री पर भी इस वर्ष पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और पटाखों को लेकर लोगो में किसी भी तरह की असमंजस न रहे इसलिए यह प्रतिबंध हर तरह के पटाखों के लिए है।

यह प्रतिबंध एक जनवरी 2023 तक दिल्ली में लागू रहेगा ताकि पटाखों के जलाने से होने वाली प्रदूषण की समस्या से दिल्लीवासियों को निजात दिलाई जा सके।

Leave a Reply