रेखा आर्य ने बौरारो के शहीदों को किया याद

नैनीताल । उत्तराखंड की महिला सशक्तिकरण मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि हमें आजादी विरासत में नहीं मिली है। अनेक कुर्बानी व शहादतों की बदौलत हमें आजादी मिली है।

इन शहादतों में बौरारो घाटी के रणबांकुरों का भी अतुलनीय योगदान रहा है। श्रीमती आर्या ने यह बात शुक्रवार को अल्मोड़ा के चनौदा में शहीद स्मारक में शहीदों को पुष्पाजंली अर्पित करते हुये कही।

उन्होंने कहा कि वर्ष 1942 में चनौदा आश्रम में महात्मा गॉधी ने जो सत्याग्रह आन्दोलन शुरू किया उसमें बौरारो घाटी के लोगों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ी को इस बात की जानकारी होनी चाहिए की हमें आजादी कैसे मिली।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री  धामी ने इसे राजकीय मेला घोषित किया है। इसके लिये बौरारो घाटी की जनता उनका आभार व्यक्त करती है।

उन्होंने शहीद स्मारक में गेट बनाने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि विधानसभा सोमेश्वर की जो भी समस्यायें है उन्हें चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जायेगा।

Leave a Reply