यूकेएसएसएससी के पूर्व सचिव निलंबित

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) के पूर्व सचिव संतोष बडोनी को गुरुवार देर रात्रि शासन ने निलंबित कर दिया। आयोग द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक होने का खुलासा होने के बाद यह कार्रवाई की गई है।

अभी तक इस मामले में कुल 32 आरोपी साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार हो चुके हैं। यूकेएसएसएससी के सचिव रहे एवं सचिवालय संवर्ग में संयुक्त सचिव बडोनी के निलंबन आदेश प्रभारी, सचिव, सचिवालय प्रशासन विनोद कुमार सुमन ने जारी किए।

इससे पूर्व, पेपर लीक मामले की जांच शुरू होने और कई सरकारी तथा निजी व्यक्तियों की गिरफ्तारी के बाद, आयोग अध्यक्ष एस राजू ने नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद 13 अगस्त को सरकार ने आयोग के सचिव पद से श्री बडोनी को हटा दिया था।

उल्लेखनीय है कि अभी तक पेपर छापने वाली कंपनी आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशन के मालिक राजेश चौहान सहित 32 आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके हैं।

Leave a Reply