सांप मिलने से मचा हड़कंप उत्तराखंडHeadlineUncategorized By Admin On Aug 31, 2022 0 मसूरी। भट्टा गांव के निकट अंगद निवास में एक आवासीय भवन के कीचन में सांप मिलने से हडक़ंप मच गया। सूचना पर मसूरी वन प्रभाग को दी गई, जिस पर वन विभाग की टीम मौके पर गई और कड़ी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ा। इसके बाद परिवार से राहत की सांस ली। मौके पर मौजूद मसूरी वन विभाग के बीट अधिकारी दिवान सिंह नेगी ने बताया कि सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंचे और सांप को पकड़ करजंगल में छोड़ा। उन्होंने बताया कि सांप की लंबाई चार फीट से अधिक है और यह धमन जाति का है। टीम में डिप्टी रेंजर जगजीवन लाल, बिशन सिंह चुफाल, आशीष भट्ट आदि थे। Share this: Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook foundsnakestirred upमचा हड़कंपमिलासांप 0 Share FacebookTwitterGoogle+EmailWhatsAppTelegram