मुंबई। देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने इस वर्ष दिवाली तक देश के प्रमुख शहरों में 5 जी सेवा शुरू करने की सोमवार को घोषणा करते हुये कहा कि उनके समूह की दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो 5जी नेटवर्क के विकास पर दो लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
श्री अंबानी ने आरआईएल की 45वीं वार्षिक आमसभा में यह घोषणा करते हुये कहा कि कहा कि जियो अगले साल के अंत तक पूरे देश में 5जी सेवाएं देगी। उन्होंने कहा कि समूचे देश में 5जी नेटवर्क बनाने के लिए उनकी कंपनी कुल दो लाख करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि विशेष तौर पर फिक्स्ड ब्रॉडबैंड में डिजिटल कनेक्टिविटी बन रहा है। उनकी कंपनी 10 करोड़ घरों को अद्वितीय डिजिटल अनुभवों और स्मार्ट होम सॉल्युशन्स से जोड़ेगी। आकाश-ईशा-अनंत अंबानी के नेतृत्व में जियो के भारत जैसे बड़े देश के लिए 5जी सेवा शुरू करने के वास्ते सबसे तेज और सबसे महत्वाकांक्षी योजना बनाने की जानकारी देते हुये उन्होंने कहा कि दो महीनों के भीतर दिवाली तक दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता जैसे बड़े शहरों में जियो 5जी की शुरुआत की जायेगी।
भारत में 5जी सेवाएं महानगरों में शुरू होने के बाद जियो हर महीने अपनी मौजूदगी बढ़ाती जाएगी। उन्होंने कहा कि अब से 18 महीने के भीतर वर्ष 2023 के अंत तक देश के हर कस्बे एवं तहसील तक जियो की 5जी सेवाएं शुरू हो जाएंगी। रिलायंस ने हाल में संपन्न नीलामी में 88,078 करोड़ रुपये का स्पेक्ट्रम खरीदा है और उसी समय कंपनी ने कहा था कि वह देश में उन्नत 5जी नेटवर्क खड़ा करेगी।