बहुमत का सम्मान करते हुए दिया इस्तीफा : विजय

पटना। बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बहुमत का सम्मान करते हुए आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया और सदस्यों को नसीहत दी कि वे लोकतंत्र में प्राप्त अधिकारों का सही दिशा में उपयोग कर जनता का विश्वास जीतें और जनतंत्र की जड़ों को मजबूत करें।

नवगठित महागठबंधन सरकार के विश्वास मत हासिल करने के लिए बुधवार को सभा की आहूत बैठक में सभाध्यक्ष श्री सिन्हा ने उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों का सिलसिलेवार जवाब दिया और कहा कि नई सरकार के गठन बाद वह स्वत: अपने पद का परित्याग कर देते लेकिन इसी बीच मीडिया से मालूम हुआ कि 09 अगस्त को लोगों ने उनके खिलाफ सचिव को अविश्वास प्रस्ताव की सूचना भेजी है।

इसके बाद 10 अगस्त को सरकार गठन के पूर्व ही लोगों ने अविश्वास प्रस्ताव सचिव कार्यालय में दिया। इस परिस्थिति में उनके अविश्वास के आरोप का सही जवाब देना उनकी नैतिक जिम्मेवारी बन गयी। श्री सिन्हा ने कहा, ‘‘आप सभी बिहार में लोकतंत्र की इस सबसे बड़ी संस्था, सबसे बड़े मंदिर के पुजारी हैं। मैं आप सभी को यह बताना चाहता हूं कि आपने जो अविश्वास प्रस्ताव लाया है, वह अस्पष्ट है।

नौ सदस्यों का पत्र मिला, जिनमें से आठ लोगों का प्रस्ताव नियम के अनुकूल नहीं है। एक सदस्य ललित यादव के प्रस्ताव में कहा गया है कि आप विश्वासमत खो चुके हैं, यह मुझे सही लगा। लेकिन, मुझ पर मनमानी करने का, कार्यशैली और व्यवहार अलोकतांत्रिक रखने, तानाशाही करने और मुझसे गौरवशाली परंपरा के शर्मसार होने जैसे आरोप सही नहीं हैं।

 

Leave a Reply