भोपाल। मध्यप्रदेश में कल से झमाझम बारिश का दौर लगातार जारी है, जो आज दिन भर चलता रहा। इसके चलते अनेक स्थानों पर नदी नाले उफान पर आ जाने के कारण आम जीवन प्रभावित हुआ है।
इस बीच अगले चौबीस घंटों में भोपाल सहित दस से अधिक जिलों में अत्यधिक भारी बारिश का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के वैज्ञानिकों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के चलते एक बार फिर मध्यप्रदेश में झमाझम बारिश का दौर प्रारंभ हो गया है।
कल से शुरू हुयी यह बारिश आज दिन भर जारी रही, इसके चलते प्रदेश के अनेक स्थानों पर नदी नाले उफान पर आ जाने के कारण आम जीवन प्रभावित हुआ है। राजधानी भोपाल में कल रात्रि से बारिश का सिलसिला शुरू हुआ जो आज दिन भर चलता रहा।