देहरादून। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा है कि प्रदेश सरकार आपदा प्रबंधन और राहत कार्यों में फेल हो गई है।
उन्होंने कहा कि सूबे में अतिवृष्टि से देहरादून में तो नुकसान हुआ ही है प्रदेश के दूसरे पहाड़ी इलाकों मसलन बागेश्वर चमोली, पिथौरागढ़ , धारचूला मुनस्यारी आदि से भी भयावह समाचार मिल रहे हैं।
सरकार इन दुर्गम इलाकों पर ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को आपदा को लेकर तुरंत एक बैठक बुलाकर मशीनरी को चुस्त दुरुस्त करना चाहिए।
यही नहीं आपदा प्रभावितों तो तत्काल मुआवजा देना चाहिए और आपदा राहत पैकेज बढ़ाना चाहिए साथ ही आपदा के कारण बेघर लोगों को बुनियादी सुविधाएं, भोजन, कपड़े लत्ते, आसरा आदि मुहैया कराना चाहिए।
उन्होंने कहा कि आलम यह है कि बीते दिनों नैनीताल में आई आपदा से प्रभावितों को मदद नहीं मिल रही। उन इलाकों में अब तक बिजली पानी नहीं मिल रहा।
लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज के सडक़ टूटने पर 45 मिनट में रास्ता ठीक कर देने के दावे पर तल्ख टिप्पणी करते हुए आर्य ने कहा कि ऐसा चमत्कार तो जादुई छड़ी से ही हो सकता है। सतपाल महाराज को चाहिए कि वे खुद उन इलाकों में जाकर देखें