नई टिहरी । भारी बरसात से जनपद में जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बरसात से जहां कई भवन जमींदोज हो गए वहीं दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई जबकि छह व्यक्ति लापता है। इस त्रासदी में बड़ी संख्या में पशु हानि भी हुई है।
तहसील धनोल्टी क्षेत्रान्तर्गत सकलाना पट्टी के ग्राम ग्वार में दो आवासीय भवन पूर्णत: क्षतिग्रस्त हुए, जबकि एक भवन मलबे में दब गया। मलबे की चपेट में आने से सात व्यक्ति लापता हो गए जिनमें दो लोगों राजेन्द्र सिंह उम्र 35 वर्ष, पुत्र स्वर्गीय गुलाब सिंह व सुनीता देवी पत्नी राजेन्द्र सिंह के शव बरामद किए गए हैं।
लापता लोगों में कमांद सिंह पुत्र स्वर्गीय प्रेम सिंह उम्र 4 वर्ष, मगन देवी पत्नी स्वर्गीय प्रेम सिंह उम्र 6 वर्ष, रुकमणी देवी पत्नी कमान्द सिंह उम्र 35 वर्ष, सचिन पुत्र कमान्द सिंह उम्र 15, बीना पुत्री कमान्द सिंह उम्र 17 वर्ष शामिल है। घटनास्थल पर एनडीआरएफ व पुलिस प्रशासन की टीम राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुई है।
धनोल्टी तहसील के ही चिफल्टी में दो आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हो गए जिनमें 25 बकरी, तीन भैंस, दो बैल व दो गाय मलबे की भेंट चढ़ गई। प्रभावित परिवार को रिश्तेदारों के यहां शिफ्ट किया गया है। धौलागिरी गांव में पांच आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हुए हैं, यहां रह रहे परिवारों को एक रिजॉर्ट में शिफ्ट किया गया है। सांदण गांव में एक आवासीय भवन के जमींदोज होने से परिवार को अन्यत्र शिफ्ट किया गया है।
धनोल्टी तहसील के ही सात भवनों के आंगन टूटने से यहां रह रहे परिवारों को भी अन्यत्र भेजा गया है। ग्राम गेंवली डंडा में भी पांच भवनों के असुरक्षित होने पर यहां रह रहे परिवारों को स्कूल में रखा गया है।
इसी तहसील के कोकलियाल गांव, सिर्स, पालगांव गढख़ाला, घटोतोक, भाल, तौलिया काटल, रिंगाल गढ़, सेरा आदि गांवो में भी बरसात ने तबाही मचाई जिससे कि यहां रह रहे प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों में भेज दिया गया है। उधर तहसील कीर्तिनगर के अन्तर्गत कोठार में एक आवासीय भवन में मलबा आने से एक वृद्ध महिला 8 वर्षीय बचनी देवी लापता बतायी जा रही है।
उधर तहसील प्रतापनगर के गढ़सिनवाल गांव में पुरुषोत्तम लाल का एक कमरा क्षतिग्रस्त हो गया। पटूड़ी गांव में भाग सिंह का आंगन व शौचालय तथा क्यारी में एक शौचालय क्षतिग्रस्त होने के समाचार है।