नयी दिल्ली । देश के 14वें उप राष्ट्रपति के रूप में आज जगदीप धनखड़ ने शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन के अशोक हॉल में श्री धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद की पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।श्री धनखड़ उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू का स्थान लेंगे।
श्री नायडू का कार्यकाल कल समाप्त हो गया।इससे पहले श्री धनखड़ महात्मा गांधी को नमन करने राजघाट गयें और गांधी समाधि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि वह राजघाट पर पूज्य बापू को माल्यार्पण कर भारत सेवा के लिए प्रेरित हैं।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य केंद्रीय मंत्री तथा विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे मौजूद थे। श्री धनखड़ को हाल ही में उपराष्ट्रपति पद के लिए चुना गया था।