नैनीताल । उधमसिंह नगर पुलिस ने शक्तिफार्म, सितारगंज में माइक्रो फाइनेंस कंपनी के फील्ड आफिसर से हुुई लूट की घटना का मंगलवार को खुलासा कर दिया है। लूट की मास्टर माइंड कंपनी की फील्ड एजेंट व उसका पति निकला। पुसिल ने पांच लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है।
मुख्य आरोपी फरार हैं। उधमसिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) टीएस मंजूनाथ ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि विगत 13 जुलाई को हुई लूट की वारदात की मास्टर माइंड कंपनी की एजेंट गुरनाम कौर व उसका पति मंगत सिंह निवासी तिलियापुर, सितारगंज निकले। उन्होंने बताया कि वारदात को बेहद सुनियोजित ढंग से अंजाम दिया गया।
गुरनाम कौर को पता था कि फील्ड आफिसर अमन शर्मा अच्छी रकम एकत्र कर शाम को वापस लौटता है। उसने और उसके पति ने अमन को लूटने की योजना बनायी। इस वारदात को अंजाम देने के लिये उन्होंने पांच बदमाशों कुलवंत सिह उर्फ कालू, गुज्जर उर्फ गुज्जी निवासी चतुवाखेड़ा, गुरमेल, निवासी देवकी कलां, मलकीत उर्फ राजे और मुकेशउर्फ मुक्खा धौरा डाम, किच्छा को भी इस योजना में शामिल कर लिया।
वारदात को अंजाम देने से पहले पांचों आरोपियों ने दो मोटर साइकिल से अमन शर्मा की पूरी रेकी की तथा योजना के मुताबि वारदात के दिन गुरनाम कौर ने अमन शर्मा को कंपनी के काम से शक्तिफार्म बुला लिया। वापस लौटते वक्त पांचों आरोपियों ने जंगल में सुनसान जगह में तमंचे की नोक पर अमन शर्मा से 194814 रूपये लूटकर फरार हो गये। उन्होंने बताया कि पुलिस के लिये यह घटना किसी चुनौती से कम नहीं थी लेकिन सीसीटीवी कैमरों की महीन जांच के बाद पुलिस को कुछ तथ्य हाथ लगे।
पुलिस ने अमन शर्मा की रेकी करने वाले संदिग्धों की तलाश की और उनकी पहचान के बाद पुलिस ने सोमवार रात को पांचों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तीन आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। आरोपियों ने पुलिस की सख्ती के आगे सबकुछ उगल दिया।