चाणक्य मंत्र की भविष्यवाणी निकली सटीक

अमरेंद्र राय

बिहार में बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन अंततः टूट गया। इस बात की आशंका हमने चाणक्य मंत्र के 1 से 15 जुलाई वाले अंक में व्यक्त की थी। तब महाराष्ट्र में बीजेपी ने शिवसेना पर झपट्टा मार दिया था। तभी मैंने बिहार पर लिखते हुए कहा था कि अभी आप महाराष्ट्र की फिल्म देखिए जल्दी ही बिहार की फिल्म भी देखने को मिलेगी। अंतर बस इतना है कि महाराष्ट्र में बीजेपी ने पंजा मार दिया था यहां आरजेडी ने दुलत्ती झाड़ दी है।-

Leave A Reply

Your email address will not be published.