उपराष्ट्रपति चुनाव: जगदीप धनखड़ ने मार्गरेट अल्वा को हराया, पीएम ने दी बधाई

नई दिल्ली । देश के अगले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होंगे। जगदीप धनखड़ ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मार्गरेट अल्वा को हरा दिया है। उपराष्ट्रपति चुनाव में जगदीप धनखड़ एनडीए के उम्मीदवार थे। वही मार्गरेट अल्वा विपक्ष की साझा उम्मीदवार थीं। कुल 725 सांसदों ने वोट डाला था।

जगदीप धनखड़ के पक्ष में 528 वोट पड़े जबकि मार्गरेट अल्वा को 182 वोट मिले हैं। 15 वोट रद्द किए गए हैं। आपको बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव में संसद के दोनों सदन के सदस्य ही मतदान करते हैं।

प्रधानमंत्री ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद जगदीप धनखड़ के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की है और उपराष्ट्रपति चुनाव में मिली जीत पर बधाई दी है। मोदी ने कहा कि जगदीप धनखड़ को सभी दलों के भारी समर्थन के साथ भारत का उपराष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई। मुझे विश्वास है कि वह एक उत्कृष्ट उपाध्यक्ष होंगे। उनकी बुद्धि और बुद्धि से हमारे देश को बहुत लाभ होगा।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं उन सभी सांसदों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने  जगदीप धनखड़  को वोट दिया। ऐसे समय में जब भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, हमें किसान पुत्र उपराष्ट्रपति पर गर्व है, जिनके पास उत्कृष्ट कानूनी ज्ञान और बौद्धिक कौशल है।

Leave a Reply