महिला को डेंगू, अब तक चार मरीज मिले

कोरोना के बीच डेंगू के बढ़ते मामले चिंतनीय

देहरादून । कोरोना संक्रमण के बीच डेंगू के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को राजधानी देहरादून में एक और डेंगू का मामला मिला है। आराघर निवासी एक 40 वर्षीय महिला में डेंगू की पुष्टि हुई है।

महिला की हालत सामान्य है और वह घर पर ही इलाज करा रही है। इस तरह दून मे अब तक डेंगू के चार मामले मिल चुके हैं।
जिला मलेरिया अधिकारी सुभाष जोशी ने बताया कि महिला की एलाइजा जांच कराई गई थी, जिसमें डेंगू की पुष्टि हुई है। बताया कि अब तक चार लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। सबकी हालत सामान्य बनी है।

दून में डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम नगर, पालिका परिषद व आशा वर्करों द्वारा समन्वय बनाकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत लार्वा सर्वे, सोर्स रिएक्शन और जन सामान्य को स्वास्थ्य शिक्षा के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

Leave a Reply