जेबी इंस्टीट्यूट में पौध रोपण

देहरादून। जेबी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में एनएसएस इकाई व लायंस क्लब द्वारा पौध रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्थान परिसर में आम, लीची, आंवले समेत विभिन्न प्रजातियों के फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया गया।
शनिवार को कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के वाइस चेयरमैन संदीप सिंघल व लायंस क्लब के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से पौधे लगाकर किया गया।

इसके बाद संस्थान के शिक्षकों, कर्मचारियों व एनएसएस स्वयं सेवियों ने लायंस क्लब के सदस्यों के साथ मिलकर लगभग 100 पौधों का रोपण किया। साथ ही एक सेमिनार का भी आयोजन किया गया जिसमें पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला गया।

लायंस क्लब के अयक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने कहा रोपे गये पौधों के पेड़ बनने से ही कार्यक्रम की सार्थकता है। इसके लिए रोपे गये पौधों की देखभाल जरूरी है। कार्यक्रम में वाइस चेयरमैन संदीप सिंघल ने क्लब के सदस्यों व तुलसी का पौधा एवं हर घर तिरंगा अभियान के तहत राष्ट्रीय ध्वज प्रदान किया।

इस मौके पर संस्थान के निदेशक डा. अमित कुमार बंसल, राजीव शर्मा, राकेश कुमार गुप्ता, संस्थान के सेक्रेटरी रजत सिंघल, एडवाइजरी डॉ. वीके सिंह, डा. एमके अरोड़ा, रजिस्ट्रार डॉ. विशांत कुमार, डा. संदीप चौधरी, मनोज चौधरी, किशोर भट्ट, दीपक अग्रवाल, डा. संजीव शर्मा, डा. संजीव गिल, डा. अरुण मौर्य, प्रोफेसर पुनीत गर्ग, पुनीत कुमार समेत विभागों के शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply