आईएएस अफसर की डीपी का दुरूपयोग, पुलिस जांच में जुटी

देहरादून। उत्तराखंड में अपराधियों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं। अब अपराधी आईएएस अफसरों को भी नहीं बख्श रहे हैं।

इस क्रम में अपराधियों ने सोमवार अर्थात एक अगस्त को सिंचाई विभाग के सचिव हरिचंद्र सेमवाल की डीपी लगाकर 7076522681 मोबाइल नम्बर से कई लोगों से संपर्क साधा।

जिसमें जेएल शर्मा एवं नवीन सिंघल सहित कुछ प्रतिष्ठित लोग शामिल हैं। इन लोगों को भेजे गए मैसेज में आमेजन गिफ्ट कार्ड की बात अपराधी कर रहे हैं। अचरज की बात यह है कि अपराधी ने सचिव को भी मैसेज भेजा और उनसे जानना चाहा कि वे वर्तमान में क्या कर रहे हैं।

शक होने पर सचिव हरिचंद्र सेमवाल ने इस संबंध में लिखित शिकायत एस एसपी देहरादून तथा साइबर थाने में किया है। पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है। पुलिस ने चाणक्य मंत्र को बताया कि 7076522681 नंबर से विशेष रूप से अलर्ट रहें। इस मोबाइल नम्बर में सचिव हरिचंद्र सेमवाल की डीपी लगाकर अपराधी लोगों को भ्रमित कर रहे हैं।

इस नंबर से फोन या कोई भी मैसेज किसी को भी आता है, तो इसकी सूचना पुलिस को दें ताकि अपराधियों को पकड़ा जा सके।

Leave a Reply