भारी बारिश से फिर जलमग्न हुई हल्द्वानी, कई घरों में घुसा पानी
पार्षद रवि जोशी के साथ धरने पर बैठे लोग, जिला प्रशासन को कोसा
हल्द्वानी । भारी बारिश से एक बार फिर से हल्द्वानी के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। नैनीताल रोड में जगह जगह पानी भरने से लोग त्रस्त हो गए हैं।
इसी तरह से कालाढूंगी रोड में जलभराव के खिलाफ पार्षद रवि जोशी ने धरना शुरू कर दिया है। डीएम कैंप के सामने पूरी रोड झील में बदलने और उसके पानी स्टेट बैंक से सटी रोड में भरने से पूरे इलाके में दहशत की स्थिति रही।
सोमवार देर सांय हल्द्वानी में एक बार फिर भीषण बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए । नैनीताल रोड, कालाढूंगी रोड, नवाबी रोड में जलभराव से कई घरों का कीमती सामान बर्बाद हो गया है। नाराज लोगों ने इसके लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है।
इस बीच पांडे निवास बद्रीपुरा कैनाल कालोनी के दर्जनों लोगों जल भराव के खिलाफ पार्षद रवि जोशी की अगुवाई में धरना शुरू कर दिया है।
लोगों का कहना है कि सड़क पर घंटे भर की बारिश में ही चलना दूभर हो जाता है। जलभराव की वजह व्यापारियों को दिक्कत होती ही हैं चलने वालों के लिए भी भारी दिक्कत होती है। हल्द्वानी में प्रदेश भर के नेता निवास करते हैं इसके बावजूद जलभराव की समस्या का कोई निराकरण नहीं किया जा रहा है।