देहरादून : उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल जिले की साइबर सेल पुलिस के प्रयासों से गलत बैंक खाते में जमा की गई साढ़े 19 लाख रुपये की रकम वापस कराकर अपने सेवा, मित्रता और सुरक्षा के सूत्र वाक्य को एक बार फिर चरितार्थ किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आवेदक दिव्यम बिष्ट, निवासी शिब्बूनगर कोटद्वार द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया।
जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि सात जुलाई को अपने मित्र को 19,50,000/- की धनराशि एनईएफटी के माध्यम से ट्रांसफर किये। जो गलतीवश किसी अन्य अज्ञात व्यक्ति के खाते में चले गये। इस पर साईबर क्राईम सेल टीम पौड़ी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित के खाते से कटी धनराशी का लेन-देन विवरण प्राप्त किया गया।
उक्त धनराशि प्रतिपक्षी के बैंक आफ इण्डिया रांची (झारखण्ड) के खाते में जमा हुयी थी। यह राशि प्रतिपक्षी द्वारा बैंक आफ इण्डिया के खाते से एचडीएफसी, रांची (झारखण्ड) में ट्रांन्सफर की गयी थी।
साइबर सेल ने यह डिटेल मिलने के बाद दोनों बैंकों के ल नोडल अधिकारी से पत्राचार कर उक्त धनराशि को होल्ड कराने व आवेदक के खाते में वापस कराने हेतु पत्राचार किया।
फलस्वरूप, एचडीएफसी बैंक ने आवेदक उपरोक्त की 19,50,000/- रुपये (उन्नीस लाख पचास हजार रुपये) की सम्पूर्ण धनराशी उसके खाते में वापस जमा करा दी है।