नैनीताल। उत्तराखंड के बागेश्वर में रविवार को शराब के नशे में एक व्यक्ति ने सरयू नदी में छलांग लगा दी। राज्य आपदा मोचन बल व जल पुलिस के जवान व्यक्ति की तलाश में जुट गये हैं। बागेश्वर पुलिस के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने सरयू नदी पर बने झूला पुल से छलांग लगा दी।
बागेश्वर कोतवाल जगदीश ढकरियाल के नेतृत्व में राज्य आपदा प्रबंधन बल व जल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव चलाया गया। बताया जाता है कि समण मंदिर के पास पुलिस ने बहते व्यक्ति को बचाने का प्रयास भी किया लेकिन असफल रही।
पुलिस के अनुसार देखते देखते ही वह सरयू के तेज बहाव में ओझल हो गया। व्यक्ति की पहचान पवन उर्फ लारा निवासी बनखोला, बागेश्वर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शराब के नशे में उसने छलांग लगायी। पुलिस की ओर से ग्रामीणों के साथ पगना से सतेश्वर इलाके तक तलाशी अभियान चलाया गया लेकिन कोई पता नहीं चल पाया।