देश में ,52,200 हुयी कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या

नयी दिल्ली । देश में कोरोना वायरस  ठीक होने वाले लोगों की संख्या इसकी चपेट में आने वाले नए मरीजों की तुलना कम रही। इस वजह से सक्रिय मामले 2100 बढ़कर 1,52, 200 हो गये।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को यहां बताया कि सुबह सात बजे तक 201.99 करोड़ टीके दिये जा चुके हैं, इसमें पिछले 24 घंटे में दिए 2883489 टीके भी शामिल हैं।

मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 20279 नए मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43888755 हो गयी है। देश में 2100 सक्रिय मामले बढ़ने इनकी कुल संख्या 152200 तक पहुंच गयी है।

देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने के साथ सप्ताहिक दर 4.46 प्रतिशत हो गयी है, जबकि दैनिक दैनिक संक्रमण 5.29 फीसदी है। वहीं रिकवरी दर 98.45 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है।

देश में पिछले 24 घंटे में 383657 कोविड परीक्षण किये गये हैं और अब तक कुल 87.25 करोड़ कोविड परीक्षण किए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में ओडिशा में कोरोना सक्रिय मामले सबसे अधिक बढ़े हैं।

राज्य में 1129 सक्रिय मामले बढ़ने के साथ इनकी कुल संख्या बढ़कर 7398 हो गयी है और इससे निजात पाने वालों की संख्या 1288970 तक पहुंच गयी है। इस महामारी से अभी तक राज्य में 9131 लोगों की जान जा चुकी है।

असम में कोरोना 599 सक्रिय मामले बढ़ने के साथ इनकी कुल संख्या बढ़कर 6107 हो गयी है और इससे निजात पाने वालों की संख्या 720628 तक पहुंच गयी है। इस महामारी से अभी तक राज्य में 8013 लोगों की जान जा चुकी है।

राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली में सक्रिय मामले 162 बढ़कर 2489 हो गये हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को 575 और लोगों ने मात दी, जिसके बाद कोरोना से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1918975 तक पहुंच गई।

Leave a Reply