उत्तरकाशी की धरती डोली

देहरादून। भूकंप के झटकों से उत्तरकाशी के लोग भयभीत हो उठे। लोग भय के मारे घरों से बाहर निकल गए। भूकंप के झटके काफी तीव्र थे। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई है। जिसका केंद्र उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी में जामक गांव के जंगल में कनेथ बताया जा रहा है। जिले में पांच दिनों के भीतर दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि जिले में भूकंप से जान माल के नुकसान की फिलहाल कोई सूचना नहीं है। जनपद मुख्यालय उत्तरकाशी के अलावा मनेरी, मातली, जोशियाड़ा, भटवाड़ी क्षेत्र में झटके महसूस किए गए, जबकि जिले की अन्य तहसील क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस नहीं किये गए। रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप की डेप्थ (केंद्र) जमीन में 10 किलोमीटर अंदर थी।

जिले में बीते 19 जुलाई की रात को करीब 11.56 पर भी 2.6 तीव्रता के हल्के झटके महसूस किए गए थे, हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी कोई पुष्टि नहीं हो सकी थी।

Leave a Reply