नैनीताल। उत्तराखंड के अल्मोड़ा में पुलिस और विशेष अभियान समूह (एसओजी) की टीम ने गुरुवार को आठ लाख रुपये कीमत के लीसे के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी फर्जी नंबर प्लेट के साथ लीसा की तस्करी कर रहा था।
अल्मोड़ा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भतरौजखान थाना प्रभारी संजय पाठक की अगुवाई में पुलिस और एसओजी की एक टीम आज भिकियासैण तिराहे पर तलाशी अभियान में जुटी थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने कैंटर को रोका और जांच के दौरान उसमें रखे 270 टिन लीसा बरामद किया।
आरोपी रिजवान अहमद निवासी इंदिरा नगर, थाना पुलभट्टा, उधमसिंह नगर से मौके पर दस्तावेज मांगे गये लेकिन वह कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाया। आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। बरामद लीसा की कीमत आठ लाख रुपये आंकी गयी है।
पाठक ने बताया कि आरोपी कैंटर पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर लीसा की तस्करी कर रहा था। साथ ही चालक केबिन के पीछे एक और केबिन में लीसा छिपाया गया था। आरोपी लीसा को देघाट से हल्द्वानी बेचने के लिये ले जा रहा था। पुलिस ने कैंटर को जब्त कर दिया है।