नैनीताल । पुलिस ने दुर्लभ प्रजाति के कछुओं के साथ बुधवार को एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है। उधमसिंह नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाजपुर पुलिस को लंबे समय से कछुओं की तस्करी की शिकायत मिल रही थी।
तस्करों को पकड़ने के लिये पुलिस ने पुलिस ने मुखबिरों को लगा दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने सुल्तानपुर पट्टी के बाजार घाट के पास कच्चे रास्ते पर अपना जाल बिछा दिया। आरोपी अरूण निवासी बुधबाजार, टांडा बंजारा, चैकी सुल्तानपुर आसानी से पुलिस के जाल में फंस गया।
आरोपी के पास से दुर्लभ प्रजाति के नौ कछुए भी बरामद कर लिये गये। मौके पर वन विभाग की टीम को बुलाया गया और आरोपी को मय कछुओं के वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है। वन विभाग की टीम आरोपी से पूछताछ में जुटी है कि आरोपी बरामद कछुओं को कहां से लेकर आया और कहां ले जा रहा था।
आरोपी के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।