कोर्ट ने गौहर चिश्ती को भेजा पुलिस रिमांड पर

जयपुर। कोर्ट ने 22 जुलाई तक गौहर चिश्ती को पुलिस रिमांड में भेजा दिया है। चिश्ती ने नुपुर शर्मा का ‘सर तन से जुदा’ करने जैसा आपत्तिजनक बयान दिया था।
गौहर चिश्ती को हैदराबाद से गिरफ्तार किया और फिर उसे अजमेर लाया गया जहां पर सीजेएम अजंता अग्रवाल की कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान पुलिस ने कोर्ट से गौहर चिश्ती की 10 दिनों की रिमांड की मांग की थी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमने कोर्ट के सामने मांग की कि गौहर चिश्ती को 10 दिन की रिमांड दी जाए।
कोर्ट ने उसे 22 जुलाई तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। मुनव्वर ने उन्हें शरण दी, कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है।इससे पहले अजमेर एसपी चुना राम ने बताया था कि अजमेर के दरगाह में 17 जून को एक जुलूस के दौरान असमाजिक तत्वों ने विवादित भाषण दिया था। मुकदमा दर्ज़ कर 4 लोगों को गिरफ़्तार किया था। मुख्य आरोपी गौहर चिश्ती फरार था जिसको हैदराबाद से हिरासत में लिया है। इसको शरण देने वाले को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने कहा था कि इसके बैंक खातों की जानकारी और इसके किस-किस के साथ और किन घटनाओं में संबंध हैं उसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है। कॉल डिटेल्स की भी जानकारी की जा रही है। यह हैदराबाद में करीब 1 जूलाई से था। इसने निज़ाम गेट से भड़काऊ भाषण दिया था जिसमें इसको गिरफ़्तार किया है।

Leave a Reply