नयी दिल्ली। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) की कार्यकारी समिति ने उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के गौरी कुंड और तिलवाड़ा में सीवरेज प्रदूषण रोकने के लिए 23.37 करोड़ रुपये की परियोजनाएं मंजूर दी हैं।
केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने बुधवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि एनएमसीजी की आज राजधानी में हुई 43वीं बैठक में इन परियोजनाओं को स्वीकृति दी गयी। मिशन के महानिदेशक जी अशोक कुमार ने बैठक की अध्यक्षता की ।