नैनीताल। नैनीताल जनपद के रामनगर विकास खंड में स्थित प्राथमिक विद्यालय राजपुर की दो छात्राओं ने दो प्रतिष्ठित विद्यालयों में चयनित होकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। यह तब है जबकि विद्यालय में केवल एक ही शिक्षक कार्यरत है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय राजपुर की छात्रा आराधना का चयन दो विद्यालयों-जवाहर नवोदय विद्यालय एवं राजीव नवोदय विद्यालय में एवं साक्षी का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय एवं एकलव्य विद्यालय में हुआ है। इनके अलावा एक छात्र नैतिक का चयन एकलव्य विद्यालय में हुआ है।
उल्लेखनीय है कि विद्यालय में प्रधानाध्यापक यामिनी जोशी के रूप में पिछले एक वर्ष से केवल एक ही शिक्षक कार्यरत हैं। वह अकेले विद्यालय में पढ़ने वाले 55 बच्चों की जिम्मेदारी निभा रही हैं।
उल्लेखनीय है कि यह विद्यालय पूर्व में पंचायत भवन में चल रहा था। इधर करीब 7-8 माह से ही विद्यालय अपने नए भवन में चल रहा है। ग्रामीणों तथा ग्राम प्रधान एवं अध्यापक-अभिभावक संघ के अध्यक्ष व समिति सदस्यों ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है और कहा है कि विद्यालय में कार्यरत केवल एक प्रधानाध्यापक के प्रयासों से यह उपलब्धि गौरवान्वित करने वाली है। यदि अधिक शिक्षकों होतीं तो परिणाम और भी बेहतर हो सकते थे।