इंफाल । मणिपुर भूस्खलन में अब तक 53 शव बरामद हुए है तथा बचाव अभियान तीन और दिनों तक जारी रहेगा। आपदा प्रबंधन मंत्री अवंगबो न्यूमई ने बताया कि अब तक 53 शव बरामद हो चुके है।
उन्होंने कहा कि सभी पीड़ितों के मिलने तक बचाव अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि आज तीन और शव बरामद हुए हैं। उन्होंने कहा कि 12 दिनों से लगातार बचाव और तलाशी अभियान चला रहे अधिकारियों और स्वयंसेवकों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए अतिरिक्त बल उपलब्ध कराने के लिए समीक्षा बैठक की जाएगी।
उन्होंने इसके अलावा सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, राज्य आपदा मोचन बल तथा स्वयंसेवकों से लापता पीड़तिों की खोज के लिए पूरा सहयोग करने का भी अनुरोध किया है।
उल्लेखनीय है कि 29 और 30 जून की मध्यरात्रि को नोनी जिले में हुए भूस्खलन की बड़ी आपदा में 800 से अधिक कर्मियों की भागीदारी के साथ बड़े पैमाने पर बचाव अभियान चलाया गया था।
इस अभियान में अत्याधुनिक मशीनरी, कुत्तों, उत्खनन और जेसीबी का भी इस्तेमाल किया गया। मणिपुर सरकार ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है।