डाक्टर सुनील जोशी पर मंडराया संकट, मांगा गया जवाब

देहरादून। अनियमितताओं के मामले में उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय हर्रावाला के कुलपति डॉक्टर सुनील जोशी को ने नोटिस जारी किया गया है। जोशी को 12 जुलाई तक जवाब देने के लिए कहा गया है।

आयुर्वेद विभाग की तरफ से सुनील जोशी के खिलाफ रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की गई है। वहीं रिटायर्ड जज केडी शाही की अध्यक्षता में बनी जांच कमेटी ने सुनील जोशी को नोटिस भेजकर उनसे विभिन्न मामलों में जवाब मांगा है।

डॉक्टर जोशी को भेजे गए नोटिस में पूछा गया है, कि उनके द्वारा प्रोफेसर पद पर क्या सशर्त तैनाती दी गई थी इसके अलावा पत्र संख्या 717 के आधार पर क्या उनके द्वारा कुलपति के पद पर नियुक्ति ली गयी।

जबकि आखिरी सवाल ये पूछा गया कि कुलपति पद पर नियुक्ति के दौरान उनका प्रोफेसर पद पर अनुभव पांच साल 6 माह था। इन सभी सवालों का जवाब 12 जुलाई तक देने के लिए कहा गया है।

Leave a Reply