कैबिनेट मंत्री धन सिंह पर बरसे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष गोदियाल
तो मुख्यमंत्री आवास पर धरना देंगे गोदियाल
देहरादून। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा और पूर्व सीएम हरीश रावत ने आज राजीव भवन में प्रेस कांफ्रेंस की । प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम धामी से कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के खिलाफ जांच की मांग की है। गोदियाल ने कहा कि हाईकोर्ट के सिटिंग जज से सभी आरोपों की जांच होनी चाहिए। यदि एक हफ्ते में जांच के आदेश न हुए तो वो सीएम आवास के बाहर धरना देंगे।
बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) के सदस्य आशुतोष डिमरी ने आरोप लगाया है कि गोदियाल ने बीकेटीसी का अध्यक्ष रहते भ्रष्टाचार किए हैं। गोदियाल ने सभी छह आरोपों के बिंदुवार जवाब देते हुए खारिज किया। कहा कि उन्होंने पूरे कार्यकाल में नियमानुसार ही काम किए और बीकेटीसी को लाभ पहुंचाया। उन्होंने कहा कि आरोप मंत्री धन सिंह रावत की शह पर लगाए जा रहे हैं। जबकि हकीकत यह है धन सिंह खुद कई गंभीर आरोपों में घिरे हुए हैं। सहकारिता भर्ती, स्वास्थ्य विभाग विभाग नर्सिंग भर्ती में बड़े बड़े भ्रष्टाचार हुए।