देहरादून। पशुपालन मंत्री ने सचिवालय स्थित सभागार में विभागीय समीक्षा की। इस समीक्षा के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पशुपालन के क्षेत्र में नए पदों के सृजन के साथ ही नई योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए कार्य योजना बना ली जाए।
मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि उत्तराखंड राज्य पशुधन पर आधारित राज्य है। पशुधन को प्रभावी बनाया जाए इसका लाभ प्रदेश को मिले तथा साथ ही युवाओं को रोजगार भी मिल सके। उन्होंने कहा कि पशुपालन के क्षेत्र में अधर में लटकी तमाम योजनाएं भी समय रहते पूरी हो सके इस बात का हम सबको गंभीरता से प्रयास करना है।
यह तभी संभव है जब हम सब मिलकर योजनाओं को और महत्वपूर्ण बनाएं। पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने आंचल दूध के नए प्रोडक्ट को नई पहचान दिलाने के लिए आउटलेट खोले जाने को लेकर भी निर्देश दिए जिन्हे सितंबर माह तक पूरे होने की डेटलाइन तय की गई है।