नई दिल्ली। 26 देशों के साथ चल रहे दुनिया के सबसे बड़े द्विवार्षिक नौसैनिक अभ्यास में भारत ने युद्धपोत सतपुड़ा और टोही विमान पी-8आई के साथ अपनी समुद्री ताकत दिखाई है। यह अभ्यास उसी इलाके में हो रहा है जहां चीन के साथ अमेरिका का काफी तनाव चल रहा है। इसीलिए अमेरिका के नेतृत्व में हो रहे इस नौसेना अभ्यास में शामिल हुए देश चीन की बढ़ती दादागीरी के खिलाफ जोरदार तरीके से शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं।
अमेरिका ने कैलिफोर्निया के तट पर प्रशांत महासागर में दुनिया का सबसे बड़ा नौसैनिक अभ्यास रिम ऑफ पैसिफिक (रिमपैक) का 28वां संस्करण 29 जून से शुरू किया है जो 04 अगस्त तक चलेगा। यह अभ्यास हिंद-प्रशांत क्षेत्र में हवाई द्वीप और दक्षिणी कैलिफोर्निया के आसपास उसी इलाके में आयोजित किया गया है जहां चीन के साथ अमेरिका का काफी तनाव चल रहा है।
इस अभ्यास के दौरान अमेरिका अपने मानवरहित युद्धपोतों का भी प्रदर्शन कर रहा है जो तकनीक की दुनिया में अजूबा माने जाते हैं। इस दौरान समुद्र के अंदर छिपी पनडुब्बियों को खोज निकालकर उन्हें बर्बाद करने, हवाई सुरक्षा अभ्यास और समुद्र में तस्करी रोकने का भी अभ्यास हो रहा है।