पिथौरागढ़ । वाहन चेकिंग के दौरान स्कूटी चला रहे नाबालिग को रोककर वाहन सीज करते हुए अभिभावक का 25 हजार रुपये का चालान कर दिया। इस अभियान के दौरान पिथौरागढ़ पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 45 वाहन चालकों का चालान किया।
सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने को जनपद पुलिस अभियान चला रही है। कोतवाली डीडीहाट क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक हिमांशु पंत ने नाबालिग द्वारा स्कूटी चलाने के दौरान वाहन चालक के अभिभावक को बुलाकर एमवी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत 25 हजार रुपये के चालान की कार्यवाही की और स्कूटी सीज कर दी। साथ ही इस संबंध में अभिभावकों को सख्त निर्देश दिए।