महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने फेसबुक लाइव आकर सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही विधानपरिषद की सदस्यता भी छोड़ दी है। उन्होंने यह कदम सुप्रीम कोर्ट के फ्लोर टेस्ट को लेकर फैसले के बाद उठाया है। आपको बता दें कि अभी थोड़े देर पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने फेसबुक के माध्यम से जनता को संबोधित किया। उद्धव ठाकरे इस फेसबुक लाइव में काफी भावुक दिखें ।
मंगलवार को पूर्व सीएम फडणवीस ने राज्यपाल से मिलकर फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की थी। वहीं शिंदे ने 50 विधायकों के समर्थन का दावा किया था।सियासी संकट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार शाम को सुनवाई चली। बता दें कि महाराष्ट्र में 22 जून को सियासी संकट शुरू हुआ। उद्धव ठाकरे और शिंदे गुट इसको लेकर लगातार अलग-अलग दावे कर रहे थे। मंगलवार को बीजेपी भी रेस हो गई। फडणवीस पहले गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा से मिले। इसके बाद राज्यपाल से मुलाकात कर फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की थी।