नयी दिल्ली। महाराष्ट्र में लगातार राजनीतिक उठापटक जारी है। शिवसेना सांसद संजय राउत के उस बयान से महाराष्ट्र में एक नई सियासी हलचल मच गई, जिसमें उन्होंने कहा कि सरकार बचाने की कोशिश में लगे एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार को केंद्रीय मंत्री ने धमकी दी है, जो स्वीकार्य नहीं है।
शिवसेना ने अपने लोगों को इकट्ठा करने की कोशिश में जुट गई है। उद्धव ठाकरे ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई थी। इस बैठक को उन्होंने संबोधित भी किया है। इस बैठक के बाद संजय राउत ने बागी विधायकों को सख्त चेतावनी दे दी।
संजय राउत ने साफ तौर पर कहा है कि आपको चुनाव लड़ना है, आप लड़ो। लेकिन बाला साहब ठाकरे के नाम का इस्तेमाल नहीं कर सकते। उन्होंने बागी विधायकों को साफ तौर पर चेतावनी देते हुए कहा कि हिम्मत है तो अपने बाप के नाम पर चुनाव जीतकर दिखाओ। कुल मिलाकर देखे तो संजय राउत और शिवसेना का आत्मविश्वास आज बढ़ा हुआ दिखाई दे रहा है। यही कारण है कि कहा जा रहा है कि अभी भी महाराष्ट्र की राजनीति में शिवसेना के लिए बहुत कुछ बचा हुआ है।