गरुड़ में पानी के लिए तरसे ग्रामीण, ग्रामीणों की सुध लेने को तैयार नहीं विभाग 

बागेश्वर । जल संस्थान की लापरवाही के चलते तहसील के रियूनी लखमारा गांव में 21 दिन से पानी का संकट बना हुआ है। शिकायत के बाद भी विभाग ग्रामीणों की सुध लेने को तैयार नहीं है।

तीन इंच लाइन खोलने के लिए विभाग का दूसरा आदमी तक नहीं है। इसका दंश ग्रामीण झेल रहे हैं। ग्रामीणों ने जल्द समस्या का समाधान नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पेयजल लाइन बिछी है। इन दिनों उसमें पानी नहीं आ रहा है। तीन इंच लाइन को खोलने के लिए विभाग का दूसरा आदमी तक नहीं है। एक के बस का यह काम संभव नहीं है।

अधिकारी से जब से बात करो तो वह आश्वासन की घुट्टी पिला रहा है। इस कारण गांव के लोग 21 दिन से एक किमी दूर से पानी ढोने को मजबूर हैं।

इन दिनों गॢम यों की छुट्टियां बिताने के लिए कई लोग गांव गए हैं, लेकिन पानी की व्यवस्था में उनकी दिनचर्या खराब हो रही है। कई लोग दो-तीन दिन रहने के बाद वापस चले गए हैं।

जिस कर्मचारी को विभाग ने रखा है उसके पास कोई भी विभाग द्वारा सामान उपलब्ध नहीं है।ग्रामीणों ने जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

Leave a Reply