आजमगढ़ और रामपुर में 41 फीसदी मतदान, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दी  जानकारी 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीट पर गुरुवार को हो रहे उपचुनाव में शाम पांच बजे तक 41.66 प्रतिशत मतदान हुआ हालांकि मतदान अभी जारी है।

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक उपचुनाव वाली दोनों सीटों पर पूर्व निर्धारित समयानुसार सुबह सात बजे मतादन शुरु होने के बाद आजमगढ़ सीट पर शाम पांच बजे तक 45. 97 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि रामपुर में 37. 01 प्रतिशत मतदान हुआ।

गौरतलब है कि आजमगढ़ से सांसद अखिलेश यादव और रामपुर सीट पर सांसद आजम खान के इस्तीफे के कारण रिक्त हुई इन दोनों सीटों पर आज उपचुनाव के तहत मतदान हो रहा है। शाम तीन बजे तक आजमगढ़ में 37. 82 प्रतिशत वोट डाले गये थे।

इसके अलावा रामपुर सीट पर इसी समय तक 32. 19 प्रतिशत मतदान हुआ था। गौरतलब है कि आजमगढ़ सीट पर 18.38 लाख मतदाता चुनाव मैदान में डटे 13 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

इनमें एक महिला उम्मीदवार भी शामिल है। वहीं, रामपुर सीट पर 17.06 लाख मतदाता छह उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद कर देंगे। दोनों लोकसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिये 4234 पोलिंग बूथ और 2272 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं।

उपचुनाव वाली दोनों सीटों पर उत्तर प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) का कब्जा था। सपा के लिये दोनों सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखने की चुनौती है।

सपा ने आजमगढ़ सीट पर पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेन्द्र यादव को, और भारतीय जनता पार्टी ने दिनेश कुमार निरहुआ को तथा बसपा ने पूर्व विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को उम्मीदवार बनाया है।

इसके अलावा रामपुर सीट पर मुख्य मुकाबला सपा के असीम रजा और भाजपा के घनश्याम लोधी के बीच है। सपा ने चुनाव आयोग से रामपुर के स्वार क्षेत्र में मतदाताओं को वोट नहीं डालने देने की शिकायत चुनाव आयोग से की है।

Leave a Reply