नैनीताल। पुलिस ने चोरी के मामले का खुलासा करते हुए चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक महिला भी शामिल है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विगत सात जून को रामनगर के भरतपुरी में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आयी थी।
टेडर रोड निवासी रमा मनराल की ओर से चोरी के मामले को लेकर एक तहरीर दी गयी थी। तहरीर में कहा गया कि चोर सोने के बहुमूल्य आभूषण के साथ ही उनके पति शेर सिंह के मोबाइल से सिम निकाल कर ले गये और यूपीआई पिन के माध्यम से 2.68 लाख रुपये भी निकाल लिये।
पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। चोरों को पकड़ने के लिये रामनगर के कोतवाल अरूण कुमार सैनी की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया।
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और सर्विलांस टीम के सहयोग से तीन शातिर चोरों अक्षय कुमार निवासी ग्राम वियासी, धुमाकोट, पौड़ी गढ़वाल, नेहा सिंह और आशीष पासवान निवासी विध्यंवासिनी कालोनी, चैती चौराहा, आईटीआई थाना काशीपुर, उधमसिंह नगर को गिरफ्तार कर लिया।