पाकिस्तान:  नागरिकों से कम चाय पीने की अपील 

इस्लामाबाद । पाकिस्तान में अब नागरिकों से कम चाय पीने की अपील की गयी है। मंत्री एहसान इकबाल ने कहा कि अगर आप दिन में कुछ कम प्याले चाय के पीते हैं तो पाकिस्तान का आयात बिल कम हो सकता है।

श्री इकबाल ने कहा कि पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार घटकर अब दो माह से भी कम के आयात के लिए ही बचा है।पाकिस्तान पिछले साल 600 मिलियन डॉलर की चाय आयात के साथ दुनिया का सबसे बड़ा चाय आयातक देश है।

उन्होंने कहा , मैं देश के नागरिकों से अपील करता हूं कि वे अपनी चाय की खपत को खत्म कर दें क्योंकि एक दो कप चाय के भी आयात हम कर्ज लेकर कर रहे हैं।

सरकार पर आयात पर होने वाले खर्च को कम कर ज्यादा से ज्यादा पैसा देश में ही रखने का दबाव है। पिछले माह भी पाकिस्तान ने कई गैर जरूरी विलासितापूर्ण साजोसामान के आयात पर रोक लगा दी थी।

Leave a Reply