ब्रिक्स की बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल ने लिया हिस्सा

नई दिल्ली। ब्रिक्स की बैठक की इस बार चीन ने मेजबानी की थी। इस बैठक में वर्चुअल माध्यम से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल ने हिस्सा लिया।बैठकका मुख्य लक्ष ब्रिक्स के सभी पांच देशों के बीच राजनीतिक और सुरक्षा सहयोग को मजबूत करना था।

ब्रिक्स में भारत, ब्राजील, रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका सदस्य है

ब्रिक्स में भारत, ब्राजील, रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका सदस्य है। बैठक को लेकर जो आधिकारिक बयान जारी किया गया है उसमे कहा गया है, बहुपक्षवाद और वैश्विक शासन, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नए खतरे और चुनौतियां और और नए डोमेन में शासन चर्चा का मुख्य एजेंडा था।

भारत और चीन के बीच पिछले कुछ सालों से चल रहा सीमा विवाद

बुधवार को नई दिल्ली की ओर से बॉर्डर सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस की शांघाई को-ऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन की बैठक की मेजबानी की गई। इसमें भारत, चीन, रूस, पाकिस्तान और सेंट्रल एशिया के देश शामिल हैं। भारत और चीन के बीच पिछले कुछ सालों से सीमा विवाद चल रहा है और यह विवाद दोनों देशों की सेना के बीच कई दौर की बैठक के बाद भी सुलझ नहीं सका है।

Leave a Reply