टिहरी: उत्तराखंड में इस साल पड़ रही रिकॉर्ड तोड़ गर्मी से टिहरी बांध की झील का जलस्तर न्यूनतम आरएल 742 मीटर पहुंच गया है, जिसका प्रभाव विद्युत उत्पादन पर भी पड़ रहा है।
पानी कम होने से टिहरी बांध से 4.50 मिलियन और कोटेश्वर बांध से 2.50 मिलियन यूनिट ही विद्युत उत्पादन हो रहा है। जो सामान्य दिनों से काफी कम है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बारिश कम होने के कारण भागीरथी नदी से 160 क्यूमेक्स, भिलंगना से 30 क्यूमेक्स और सहायक नदियों से केवल 30 क्यूमेक्स पानी आ रहा है।
झील से 150 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। जलस्तर कम होने से विद्युत उत्पादन भी प्रभावित हो गया है। वर्तमान में THDC टिहरी बांध से 4.50 मिलियन यूनिट और कोटेश्वर बांध से 2.50 मिलियन यूनिट ही विद्युत उत्पादन कर रही है। THDC इन दिनों 3 घंटे सुबह और तीन घंटे शाम को चार के बजाए तीन टरबाइन ही चला रही है।